जयपुर(राजस्थान)
राजस्थान के नागौर जिले में खनिज विभाग ने 70 करोड़ 37 लाख रुपये का जुर्माना लगाते हुए अवैध खनन के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई की। इसमें रवन्नाओं के दुरुपयोग और खनिज चोरी का भी पर्दाफाश किया गया। 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
राजस्थान के नागौर जिले में अवैध खनन के खिलाफ खनिज विभाग ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 करोड़ 37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया और तीन एफआईआर दर्ज करवाई। विभाग को गुप्त सूचना के आधार पर यह सफलता मिली, जिसके तहत तीन अलग-अलग टीमों का गठन कर गोपनीय रूप से छापेमारी की गई। इस कार्रवाई में अवैध खनन, रवन्नाओं के दुरुपयोग और खनिज चोरी के बड़े मामले सामने आए। राज्य सरकार की सख्ती के चलते खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
जानकार सूत्रों के अनुसार खनन विभाग की ओर से गैरकानूनी खनन गतिविधियों के खिलाफ गठित दलों की ओर से लगातार छापेमारी जारी है। गुरुवार तक विभाग की ओर से 100 कार्रवाई की गई, जिनमें 8 FIR दर्ज हुई है।
मुख्य सचिव ले रहे कलेक्टर से फीडबैक:अवैध खनन पर सरकार की सख्ती के बाद मुख्य सचिव लगातार जिला कलेक्टरों से समीक्षा बैठकों के जरिए जुड़ रहे हैं और अवैध माइनिंग की गतिविधियों पर होने वाली कार्रवाई की जानकारी ले रहे हैं।खुद खनिज सचिव भी विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठकों में और वर्चुअल बैठकों में अवैध खनन गतिविधियों पर होने वाली कार्रवाई की डिटेल मॉनिटरिंग कर रही है।
राजस्थान में माइनिंग माफिया के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है,,
राज्यभर में खनिज विभाग ने भीलवाड़ा, भरतपुर, सवाई माधोपुर, दौसा, डूंगरपुर में दो जेसीबी समेत 64 मशीनरी और वाहन जब्त किए हैं। इसके साथ ही माइनिंग माफिया पर नकेल कसने के लिए भीलवाड़ा में 35 और भरतपुर में 4 एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
सवाल छत्तीसगढ़ अवैध रेत खनन पर है
क्या ??
छत्तीसगढ़ में अवैध रेत खनन पर ऐसी ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा सकती है!!राज्य में भी अवैध रेत खनन ,रेत भरी हाइवा की सुपर रफ्तार, रेत माफियाओं का हौसला और रेत चोरी पर राजनीतिक संरक्षण पर सरकार लगाम लगाएगी??