24.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

विधानसभा में उठने लगी मांग लोगों को दो बोतल शराब प्रति सप्ताह फ्री में क्यों नहीं देते,,,जानें किस विधानसभा में उठी ये मांग

Must read

कर्नाटक के विधानसभा में लोगों को सप्ताह में दो बोतल शराब देने की मांग उठी!!

शराब को लेकर अब कैसी मांग उठ रही जहां राज्य को आर्थिक और सामाजिक रूप से संबल प्रदान करने की बात उठानी चाहिए,वहां अब लोगों को शराब देने की बातें उठ रही है।क्या बात है !!शराब,शासन और समाज आज तीनों का अद्भुत संगम हो रहा है।जहां बच्चे,बूढ़े,नवजवान अब तो महिलाएं भी इसमें डुबकियां लगा रहे है।
जहां शराब बंदी होनी चाहिए वहां शराब से सरकार अपनी आमदनी बढ़ाना चाहती है!!

अब प्रश्न उठता है पुर्वी सभ्यता में क्या? संस्कार का सूर्य अस्त हो गया है,सूरज अब पश्चिम से निकल रहा है।देश के कर्णधार देश को किस दिशा में खेंच ले जा रहे हैं।कई राज्यों में शराब बंद है तो छत्तीसगढ़ जैसे राज्य में खुद शासन दुकानें चला रही है।यहां विवाद का पूरा मुद्दा ही शराब है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जैसे पर आरोप चढ़ा है, जिसकी जांच केंद्रीय एजेंसियां कर रही है।
अभी 1 अप्रैल से छग में नई शराब नीति के तहत 67 नई शराब दुकानें खोली जाएगी।क्या? अब सरकार के पास राजस्व की आय के लिए शराब उद्योग ही है

अब
हालिया बयान देखिए कर्नाटक विधानसभा में शराब को लेकर क्या बातें हो रही है””””
कर्नाटक विधानसभा में जेडीएस विधायक ने एक मांग उठाई है,वो मांग क्या है ??
दरअसल यह अजीब मांग उठाई गई है कि दक्षिण भारतीय राज्य कर्नाटक में। बुधवार को कर्नाटक विधानसभा में JDS के वरिष्ठ विधायक MT कृष्णप्पा ने सरकार से हर सप्ताह लोगों को दो बोतल शराब देने की मांग की। JDS विधायक MT कृष्णप्पा चाहते है कि सिद्धरमैया सरकार अपनी 5 गारंटी में शराब की दो बोतल भी पुरुषों को दे।
उन्होंने कहा, अध्यक्ष महोदय, मुझे गलत मत समझिए, लेकिन जब आप 2000 रुपये मुफ्त देते हैं, जब आप बिजली मुफ्त देते हैं – तो यह हमारा पैसा है, है न? तो उनसे कहिए कि वे शराब पीने वालों को भी प्रति सप्ताह दो बोतल मुफ्त दें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पुरुषों को हर महीने पैसा देना संभव नहीं है न? यह हमारा पैसा है जो शक्ति योजना. मुफ्त बस और करंट के लिए दिया जा रहै है, है न? ऐसे में पुरुषों को सप्ताह में दो बोतल देने में क्या बुराई है? इसे करवाइए। कॉपरेटिव सोसाइटी के जरिए ऐसा करने दीजिए।
जॉर्ज को यह करने दीजिए. समाज की ओर से यह दीजिए।
कांग्रेस ने कहा- आप चुनाव जीतिए, सरकार बनाइए और इसे लागू कीजिए।

जेडीएस विधायक की इस मांग पर कांग्रेस के केजे जॉर्ज ने कहा, आप चुनाव जीतिए, सरकार बनाइए और यह कीजिए। इस पर एमटी कृष्णप्पा ने आगे कहा कि आपने अब गारंटी दे दी है, है न? फिर केजे जॉर्ज ने कहा हम शराब पीने को यथासंभव कम करने का प्रयास कर रहे हैं।

असेम्बली स्पीकर बोले- शराब मुफ्त देने लगे तो सोचिए क्या स्थिति होगी।विधायक की इस मांग पर विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने कहा कि दो बोतल मुफ्त देने के आपके सुझाव से पहले ही हम मुश्किल स्थिति में हैं।कल्पना कीजिए कि अगर हम दो बोतल मुफ्त देने लगें तो स्थिति कैसी होगी।
इस पर एमटी कृष्णप्पा ने कहा अगर आप इसे मुफ़्त में देंगे तो स्थिति अपने आप ठीक हो जाएगी।
फिर अध्यक्ष ने पूछ ही लिया यहाँ 224 लोगों में कितने लोग हैं जो शराब नहीं पीते,,,??!!

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article