चर्चा जनचौपाल36:_भारत सरकार ने भ्रामक अफवाहों और साम्प्रदायिकता भरी न्यूज प्रचारित कर रहे 16 पाकिस्तानी डिजिटल यू ट्यूब चैनल्स को बैन किया है। सरकार ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ा डिजिटल एक्शन लेते हुए 16 यूट्यूब न्यूज चैनलों को ब्लॉक कर दिया है।
बीबीसी पर निगरानी
वहीं सरकार ने विश्व के चर्चित न्यूज संस्थान बीबीसी की पहलगाम हमले के आतंकवादियों को उग्रवादी बताने की उसकी रिपोर्टिंग पर भी आपत्ति जताई है। साथ ही बीबीसी की कवरेज की मॉनिटरिंग करने का फैसला किया है।
पाकिस्तानी चैनलों पर प्रतिबंध की गृह मंत्रालय की सिफारिश पर अमल करते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इन पर तत्काल प्रभाव से बैन लगा दिया।इन चैनलों में शामिल हैं…।
प्रतिबंधित सूची में शामिल चैनलों के नाम हैं डॉन न्यूज़, इरशाद भट्टी, समा टीवी, एआरवाई न्यूज़, बोल न्यूज़, रफ़्तार, द पाकिस्तान रेफरेंस, जियो न्यूज़, समा स्पोर्ट्स, जीएनएन, उजैर क्रिकेट, उमर चीमा एक्सक्लूसिव, अस्मा शिराज़ी, मुनीब फ़ारूक, सुनो न्यूज़ एचडी और रज़ी नामा।
पाकिस्तानी समाचार चैनल और सब्सक्राइबर्स
Dawn News: 1.96 मिलियन सब्सक्राइबर्स
Samaa TV: 12.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स
ARY News: 14.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स
Bol News: 7.85 मिलियन सब्सक्राइबर्स
Geo News: 18.1 मिलियन सब्सक्राइबर्स
Suno News: 1.36 मिलियन सब्सक्राइबर्स
पत्रकारों के यूट्यूब चैनल:
इर्शाद भट्टी: 827K सब्सक्राइबर्स
असमा शिराज़ी: 133K सब्सक्राइबर्स
उमर चीमा एक्सक्लूसिव: 125K सब्सक्राइबर्स
मुनीब फारूक: 166K सब्सक्राइबर्स
अन्य प्लेटफॉर्म:
The Pakistan Reference: 288K सब्सक्राइबर्स
Samaa Sports: 73.5K सब्सक्राइबर्स
Uzair Cricket: 288K सब्सक्राइबर्स
Razi Naama: 270K सब्सक्राइबर्स
Raftaar: 804K सब्सक्राइबर्स
GNN: 3.54 मिलियन सब्सक्राइबर्स
इन सभी चैनलों के कुल सब्सक्राइबर्स की संख्या लगभग 63.08 मिलियन है। भारत सरकार ने इन चैनलों पर गलत जानकारी फैलाने का आरोप लगाया है और इसी कारण इन्हें ब्लॉक किया गया है।
भारत ने किया सख्त डिजिटल प्रहार,16 पाकिस्तानी चैनल प्रसारण बंद,,,
