25.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने की विभागीय समीक्षा बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून व्यवस्था को लेकर दिए सख्त निर्देश।

Must read

तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया विशेष जोर।

समय बाधित अपराधिक प्रकरणों का शीघ्र निवारण के संबंध में दिये आवश्यक निर्देश।

कर्मयोगी ऐप सरकारी कर्मचारियों को अपनी क्षमताओं को बेहतर ढंग से विकसित करने में करेगी मदद।

 बेमेतरा :_वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों और थाना/चौकी प्रभारियों की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। बैठक में तीन नए आपराधिक कानून – नवीन भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम – के प्रभावी क्रियान्वयन पर विशेष जोर दिया गया।

   एसएसपी ने कहा कि इन नए कानूनों का उद्देश्य न्यायिक प्रक्रिया को पारदर्शी, त्वरित और तकनीकी रूप से उन्नत बनाना है। साथ ही समयबद्ध मामलों का शीघ्र निपटारा कर 60 से 90 दिनों के भीतर अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने तलाशी और जब्ती के समय फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अनिवार्य है, मामलों में निष्पक्षता सुनिश्चित करने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

  उन्होंने पुलिसकर्मियों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने, प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करते समय सावधानी बरतने, घटनास्थल का नजरी नक्शा तैयार करने, साक्ष्य जुटाने और साक्षियों की सूची व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। आमजन से सौहार्द्रपूर्ण व्यवहार बनाए रखने की अपील की।

 बैठक में कर्मयोगी ऐप और iGOT कर्मयोगी प्लेटफॉर्म के उपयोग पर भी जोर दिया गया, जो सरकारी कर्मचारियों के प्रशिक्षण और क्षमता विकास में सहायक है।

 एसएसपी ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर आम जनता से मिलने और बातचीत करने और उनकी समस्याओं को समझने और त्वरित समाधान की दिशा में कार्य करने कहा। थानों में फरियादियों की समस्या को गंभीरता से सुनकर शीघ्र निराकरण करने और महिलाओं एवं बुजुर्गों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने ने अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा, नशीली दवाओं और अन्य अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। धोखाधड़ी, IT एक्ट, महिला एवं बाल अपराधों से जुड़े मामलों में शीघ्र विवेचना पूर्ण कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने की बात कही गई।

ऑनलाइन फ्रॉड, साइबर क्राइम और सोशल मीडिया अपराधों के प्रति नागरिकों को जागरूक करने तथा म्यूल अकाउंट धारकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए।

महिलाओं और बच्चों से संबंधित अपराधों के निराकरण हेतु ऑपरेशन मुस्कान चलाने के निर्देश दिए गए। संपत्ति संबंधी अपराधों के आदतन अपराधियों पर निगरानी और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। सोशल मीडिया पर सतत निगरानी, अधिकारियों का मनोबल बनाए रखने और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

 सायबर प्रहरी अभियान, त्रिनयन एप और सशक्त एप के प्रभावी उपयोग पर भी जोर दिया गया। इसके साथ ही हमर पुलिस हमर बाजार एवं हमर पुलिस हमर गांव जैसे अभियानों के माध्यम से जन-जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए गए।

एसएसपी ने विजिबल पुलिसिंग को बढ़ावा देने, रात में गश्त, पेट्रोलिंग, कॉम्बिंग ऑपरेशन, सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम, तथा गोवंश तस्करी पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा।

  बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, एसडीओपी बेरला विनय कुमार, डीएसपी श्रीमती कौशिल्या साहू, एसएसपी रीडर सउनि विष्णु सप्रे सहित जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारी शामिल रहे।
- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article