34.1 C
Raipur
Monday, April 28, 2025

5 शैक्षणिक खबरें जनचौपाल 36,खबर पंच

Must read

_1_

विलंब शुल्क के साथ सेमेस्टर एग्जाम के आवेदन 26 तक
रायपुर | पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से सेमेस्टर परीक्षाएं मई-जून में आयोजित की जाएगी। इसके लिए विलंब शुल्क के साथ 26 अप्रैल तक आवेदन किए जा सकते हैं। बीए, बीएससी, बीकॉम,बीबीए, बीसीए, बीए. बीएड, बीएससी.बीएड, बीकॉम. बीएड के साथ ही पीजी सेमेस्टर परीक्षा भी होगी। परीक्षा की समय-सारणी जल्द जारी होगी। इसे लेकर विवि से तैयारी की जा रही है। पिछले साल यूजी फर्स्ट ईयर में राष्ट्रीय शिक्षा नीति यानी एनईपी लागू हुई।इसके अनुसार वि.वि की ओर से फर्स्ट
सेमेस्टर की परीक्षा जनवरी में हुई थी।

_2_

DEO ऑफिस से जारी आदेश स्कूलों में नहीं लगेंगी समर क्लासेस,
रायपुर

स्कूलों में ग्रीष्मकालीन शिविर – समर क्लासेस अब नहीं लगगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से आदेश जारी किया गया है।छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला रायपुर एवं छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक / फेडरेशन रायपुर ने समर क्लास नहीं लगाने को लेकर पत्र दिया था।इसमें कहा गया था कि गर्मी में इसके आयोजन से शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा।
पिछले दिनों ग्रीष्मकालीन शिविर समर क्लास के आयोजन को लेकर डीईओ से निर्देश जारी किए गए थे। छात्रों में कौशल विकास,आत्म विश्वास, नेतृत्व, टीम वर्क एवं रचनात्मक गुणों का विकास करने तथा पिछली कक्षाओं छात्रों ने जो पढ़ाई की है, उसकी पुनरावृत्ति करने के उद्देश्य से जिले के सभी सरकारी स्कूलों में गर्मी छुट्टियों में समर क्लास का आयोजन किया जाना था।

_3_

पांचवीं और आठवीं के नतीजे 25 तक
रायपुर | पांचवीं और आठवीं के परिणाम 25 अप्रैल तक घोषित किए जाने की संभावना है। रिजल्ट तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से स्कूलों को भेजा जाएगा। स्कूल अपने स्तर पर परिणाम जारी करेंगे। प्रदेश में इस बार एक समय-सारणी के अनुसार यह परीक्षाएं हुई थी। इसमें शासकीय के साथ ही कई
निजी स्कूल भी शामिल हुए थे। जिला स्तर पर यह परीक्षाएं हुई थी। जानकारी के मुताबिक रायपुर के अलावा अन्य जिलों में भी पांचवीं-आठवीं के रिजल्ट 30 अप्रैल तक जारी हो जाएंगे। इसके अनुसार तैयारी की जा रही है। गौरतलब है कि परीक्षा में करीब दस लाख बच्चे शामिल हुए। पांचवीं की परीक्षा 27 मार्च तक और आठवीं की परीक्षा 3 अप्रैल तक हुई थी। इसी तरह नवमी ग्यारहवी
की परीक्षा पिछले दिनों हुई थी। कई स्कूलों में इसके रिजल्ट जारी हो चुके हैं।

_4_

बीसीए का रिजल्ट जारी, फर्स्ट ईयर में 50% और सेकंड में 60% पास
रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की ओर से बीसीए के नतीजे जारी किए गए हैं। फर्स्ट ईयर (ओल्ड कोर्स) में 50 प्रतिशत और सेकंड ईयर में 60 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। बीकॉम सेकंड ईयर के नतीजे भी जल्द जारी होंगे। इसे लेकर विवि से तैयारी की जा रही है। बीसीए सेकंड ईयर में 701 परीक्षार्थी थे। इनमें से 419 पास हुए। 81 फेल। 198 को पूरक मिला, जबकि विभिन्न कारणों से 3 छात्रों के रिजल्ट रोके गए। इसी तरह बीसीए पार्ट-1 में 32 परीक्षार्थी थे। 16 पास हुए। 10 फेल और 6 को पूरक मिला। पिछले दिनों बीसीए पार्ट-3 के परिणाम जारी हुए थे। इसमें 69 फीसदी पास हुए। इसी तरह बीकॉम पार्ट-3 के नतीजे भी पिछले दिनों घोषित किए गए। रिजल्ट रविवि की वेबसाइट पर जारी किए
गए हैं। परिणाम से नाखुश छात्र पात्रतानुसार 15 दिन के भीतर पुनर्मूल्यांकन व पुनर्गणना के लिए आवेदन कर सकते हैं।

_5_

यूजीसी नेट के लिए 7 मई तक लिए जाएंगे आवेदन
रायपुर | यूजीसी नेट जून 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। 7 मई तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। परीक्षा शुल्क 8 मई तक जमा किए जा सकते हैं।नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर
से 21 जून से 30 जून 2025 के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। नेट इस बार भी तीन कैटेगरी के लिए हो रही है जैसे जूनियर रिसर्च फैलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर एलिजिबिलिटी और पीएचडी एडमिशन। तीसरी कैटेगरी पीएचडी एडमिशन को पिछले साल नेट एग्जाम में शामिल किया गया था। परीक्षा शुल्क सामान्य वर्ग 1150 रुपए। जनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी 600 रुपए एससी, एसटी के लिए 325 रुपए है। हिंदी, अंग्रेजी, समाजशास्त्र जैसे
85 विषयों के लिए यह परीक्षा होगी। देश के करीब 285 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ के छह शहरों में जैसे रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई नगर, जगदलपुर और अंबिकापुर में परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन को लेकर विस्तृत जानकारी यूजीसी नेट की वेबसाइट पर जारी की गई है।

- Advertisement -spot_img

More articles

- Advertisement -spot_img

Latest article